कंबल वितरण एवम प्रतिभाग सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

कंबल वितरण एवम प्रतिभाग सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट–अमित पांडेय
महराजगंज/जौनपुर।क्षेत्र के केवटली स्थित कौशिल्या देवी इंटर कालेज प्रांगण में जनपदीय श्री ऊमर वैश्य समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.हनुमानदीन जी की छठवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्व.हनुमानदीन जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया उपस्थित पदाधिकारीगणो ने सभी को संबोधित किया, जिलाध्यक्ष प्रदीप ऊमर वैश्य द्वारा 201 गरीब जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कराया गया, वही प्रतिभावान लगभग दर्जनों छात्र/ छात्राओं को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार के तौर पर एक बैग व दो हजार रुपया तथा शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अध्यक्ष श्री प्रदीप द्वारा एक स्वजातीय बंधू श्रीराम उर्फ डबलू पुत्र स्व0 गुरुदयाल ऊमर वैश्य निवासी नेवढ़िया जिला जौनपुर, को 20×40 फिट जमीन को दान के रूप में दिया गया, जमीन के रजिस्ट्री पेपर को मंच पर देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिलमुनि चेयरमैन मुंगराबादशाहपुर, विशिष्ट अतिथि श्यामधर एडवोकेट, अखिलेश उमर वैश्य (छात्रनेता प्रयागराज), शुभम मिश्रा (आई0ए0एस0) तथा मंचासीन जिलासमिति टीम के संरक्षक जगदीश उमर वैश्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू, महामंत्री श्री अशोक, राजीव, राजकुमार नेता, स्वामीनाथ,शोभनाथ,मनीष,पूर्व प्रधान नंदलाल हलवाई आदि लोग उपस्थित रहे।