Jaunpur News:ग्रामप्रधान समेत तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Jaunpur News:ग्रामप्रधान समेत तीन अन्य पर हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जौनपुर।मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अदारी डभिया के ग्रामीणों ने गांव के प्रधान व उनके परिजनो के खिलाफ गाँव के एक वृध्द की हत्या का आरोप लगाकर बंधवा बाजार मे जाम लगा दिया। जाम लगभग डेढ घंटा चला
आरोप है की अदारी ग्राम प्रधान और उनके पडोसी विशुन पाल का जमीनी विवाद चल रहा था आरोप है की मंगलवार को जल निगम द्वारा उनकी जमीन पर से पाइप लाइन डाली जा रही थी जिसका विरोध विशुन पाल ने किया इसी दौरान विशुन पाल के परिजनो का आरोप है की ग्राम प्रधान और उनके परिवार के तीन अन्य लोगो ने विशुन पाल को धक्का दे दिया जिससे गिरने पर उन्हे चोट लग गयी जिन्हें परिजन इलाज के लिए मछलीशहर ले जा रहे थे रास्ते मे मौत हो गयी। नाराज ग्रामीण और परिजनो ने शाम 4 बजे मछलीशहर से जंघई मार्ग को बंधवा बाजार तिराहे पर जाम लगा दिया जिससे पूरी तरह मछलीशहर-जंघई और बंधवाबाजार जमालापुर मार्ग जाम हो गया। जाम की सूचना मिलने पर नवागत प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक मौके पर पहुच उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने पर रामपुर,बरसठी, पवारा, मछलीशहर ,की पुलिस फोर्स मौके पर पहुच गयी नायब तहसीलदार मछलीशहर के समझाने पर जाम डेढ घंटे बाद समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया जाम होने से वाहनो का लम्बा काफिला लग गया लोगो को आने जाने मे दिक्कत हुई। मृतक विसुन पाल की पत्नी शान्ति देवी ने आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान समेत तीन अन्य के लोग उनके पति को धक्का देकर गिरा दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।
ग्राम प्रधान चन्दसेन गिरी का कहना है जल निगम द्वारा पाइप विछाई जा रही थी जिसका विरोध विशुन पाल ने किया था लेकिन काम रोक कर पुलिस को सूचना दे दिया था पुलिस कल दोनो लोगो को थाने बुलाई थी इसी बीच उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गयी यह बात गाँव के एव व्यक्ति ने ही उन्हे फोन से बताया इस मामले मे वह निर्दोष है गाँव के उनके विरोधी उन्हे फंसाना चाहते है।
प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक का कहना है कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तहरिर लेकर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।