अयोध्या से आये अक्षत और रामलला के चित्र का हुआ वितरण
अयोध्या से आये अक्षत और रामलला के चित्र का हुआ वितरण
रिपोर्ट–अमित पांडेय
तेजीबाजार – (जौनपुर) -आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा हेतु लोगों में जो उत्साह जो भक्ति उमड़ी है वह अकाल्पनिक है जहां देखो वही श्रीराम भक्तो द्वारा घर-घर, गांव-गांव जय श्रीराम के जयकारे गुंजायमान हो रहे है,
जगह जगह घर घर अक्षत व रामलला के चित्र सभी को ससम्मान दिया जा रहा है, भाव भक्ति के साथ लोग ग्रहण कर रहे है, वही मंदिरों में भक्तगण साफ सफाई कर प्राण – प्रतिष्ठा की तैयारी में जुटे हुए दिखाई दे रहे है। इसी कड़ी में तेजीबाजार क्षेत्र में श्रीराम भक्तो द्वारा भगवा वस्त्र धारण कर हाथो में जय श्रीराम का पताका लिए राममंदिर का चित्र और अयोध्या धाम से आये हुए पवित्र अक्षत का घर – घर वितरण किया गया और लोगों से अपील किया गया कि आगामी २२जनवरी को अपने घरों व मंदिरों में पांच – पांच दीपक जलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने, वही इस दौरान जोर शोर से जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए गए, भगवान श्रीराम के अक्षत और रामलला के चित्र पाकर लोग अपने को धन्य महसूस कर रहे है।
इस दौरान हनुमान भक्त मुकेश मिश्रा, विनोद सेठ, दिनेश जायसवाल, अपराध निरोधक कमेटी तेजीबाजार के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह, जिलामिडिया प्रभारी संदीप गुप्ता, उमेश मोदनवाल, अजय, रोहित मिश्र, शुभम सोनी, अन्नू सोनी अजीत, लाली, सोनू गुप्ता सहित सभी रामभक्त अक्षत वितरण में उपस्थित रहे।