जौनपुर की उजाला ने उत्तीर्ण की जे आर एफ परीक्षा,बधाई देने वालो का लगा ताता

उजाला ने उत्तीर्ण की जे आर एफ परीक्षा,बधाई देने वालो का लगा ताता
जौनपुर।मुफ्तीगंज क्षेत्र के मीरपुर देवकली गांव निवासी अतुल कुमार उर्फ गुड्डू यादव की पुत्री उजाला यादव ने प्रथम प्रयास में जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वर्ष 2023 में इलाहाबाद विश्व विद्यालय से हिंदी विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर जे आर एफ की प्रतिष्ठित परीक्षा में सम्मिलित हुई थी।आठ से दस घंटे पढ़ाई करने वाली छात्रा हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया।सफलता का श्रेय परिवार एवम् गुरुजनों की प्रेरणा मानती है।परीक्षा परिणाम घोषित होते ही गृह आवास पर बधाई देने वालो का ताता लग गया।