Jaunpur News:रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा
रिपोर्ट–निशांत सिंह
जौनपुर।अयोध्या में सोमवार को होने वाली भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर राम-जानकी मठ तिलौरा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें राम-जानकी मठ के भक्तों, विश्व हिन्दू परिषद के मछलीशहर प्रखंड के कार्यकर्ताओं तथा भाजपा के मंडल मीरगंज के पदाधिकारियों ने सहभाग किया। शोभायात्रा में रथ पर छोटे-छोटे बच्चों को राम लक्ष्मण और गुरु वशिष्ठ के रुप में बैठाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ राम-जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज ने भगवान राम की आरती उतारकर शंखनाद से किया।
श्री राम का जयकारा लगाते हुए तथा डी जे की धुन पर नाचते हुए भक्तगण कुंवरपुर त्रिमुहानी के हनुमान मंदिर पर गये जहां से बंधवा बाजार, बरावां होते हुए जगदीशपुर के पुराने शिव मंदिर तक की पद यात्रा की और बंधवा बाजार के मंदिर पर आकर शोभायात्रा का समापन हो गया।
आपको बताते चलें कि कल होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र के आस-पास के गांवों और बाजारों में आज से ही माहौल उल्लासपूर्ण हो गया है। गांवों और बाजारों में भगवान श्री राम का ध्वज घरों पर और सड़कों किनारे लग गये हैं। कुंवरपुर गांव में 1885 से चल रहे रामलीला स्थल पर सुन्दर काण्ड का आयोजन है तो राम-जानकी मठ पर संकीर्तन तथा 1100 दीप प्रज्ज्वलित कर भंडारा और अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलिकास्ट को दिखाने की व्यवस्था की गई है।
आज की शोभायात्रा में ललित मोहन तिवारी,महेश चौरसिया, रामनारायण सेठ, अवधेश तिवारी, धैर्य सिंह, संतोष सिंह,अंजू सिंह, महेंद्र सिंह, अमित सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, अतुल,बेचूलाल सहित भारी संख्या में युवा, बच्चे और महिलाएं शामिल थी।