Jaunpur:पति की मौत के बाद पत्नी नगीना देवी टूट सी चुकी है,पत्नी रो-रो कर बेटी की हाथ कैसे पीले होगी पूछ पूछ कर अर्धमूर्छित हो जा रही है

Jaunpur:पति की मौत के बाद पत्नी नगीना देवी टूट सी चुकी है,पत्नी रो-रो कर बेटी की हाथ कैसे पीले होगी पूछ पूछ कर अर्धमूर्छित हो जा रही है
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी खेती किसानी से जीवन यापन करने वाले पति की मौत के बाद पत्नी नगीना देवी टूट सी चुकी है, जो भी घर पर सांत्वना देने पहुंच रहे है पत्नी रो-रो कर बेटी की हाथ कैसे पीले होगी पूछ पूछ कर अर्धमूर्छित हो जा रही है। जिसके कारण मौके पर मौजूद लोगों की आंसू निकल पड़ रहे हैं।
बता दे कि रविवार की अपराह्न सोरहा फत्तनपुर गांव निवासी शिवशंकर यादव को बाजार से जाते समय लाठी एवं राड से पीट पीटकर गंभीर घायल कर दिया था जो इलाज के दौरान रात में मौत हो गई।
मृतक शिवशंकर खेती किसानी के साथ-साथ टेक्नीशियन का भी कार्य करता था जिसके कारण वह काफी गरीबी में जी रहा था। खेती किसानी कर पति-पत्नी किसी तरह अपने 6 पुत्रों का जीवन यापन चला रहे थे।
बताते हैं कि मृतक शिवशंकर के बेशकीमती जमीन पर गांव के ही प्रधान की नजर पड़ गई और प्रधान वेश कीमती जमीन को अपना बनाने के लिए काफी अरसे से विवाद करते चले जा रहे थे जिसका परिणाम शिव शंकर के मौत से खत्म हुआ।
मृतक शिवशंकर यादव की तीन पुत्र और तीन पुत्रियां थी जिसमें एक पुत्री सोना यादव की विवाह हो चुकी है, जबकि करिश्मा यादव 22 वर्ष और किरन यादव 19 वर्ष की शादी 26 अप्रैल को होना तय हुआ है। इसके अलावा कृष्णा यादव 16 वर्ष, शिवकरण यादव 10 वर्ष और सबसे छोटा शिवम यादव 7 वर्ष है।
6 पुत्रों की मां नगीना देवी पति की मौत के बाद अब दो बेटियों के हाथ पीले होने के लिए संशय कर रही हैं। दोनों बेटियों की शादी इसी अप्रैल माह में होना तय हुआ है। बदहवास पत्नी नगीना महिलाओं के बीच दहाड़े मारकर पुत्रों की परवरिश और बेटी के हाथ पीले करने के लिए चिंतित होकर बार-बार मूर्छित हो जा रही है।
बताते चले की पुलिस ने मारपीट की घटना में मृतक की पत्नी नगीना देवी के तहरीर पर चार लोगों को नामजद किया है जिसमें थानाध्यक्ष ने घटना की त्वरित बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।