दुःसाहस:पति-पत्नी के झगड़े का बीच बचाव कर रहे थाने पर ही मुंशी को पति-पत्नी ने मिलकर पीटा,सरकारी दस्तावेज फाड़कर फेका

दुःसाहस:पति-पत्नी के झगड़े का बीच बचाव कर रहे थाने पर ही मुंशी को पति-पत्नी ने मिलकर पीटा,सरकारी दस्तावेज फाड़कर फेका

हापुड़।पति-पत्नी के झगड़े में पड़ना थाने के मुंशी को इतना महंगा पड़ा कि वह अस्पताल तक पहुंच गया, क्योंकि दोनों ने मिलकर उसे ही पीट दिया। यही नहीं उसके हाथ में जो सरकारी दस्तावेज थे, उन्हें भी फाड़कर फेंक दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पिलखुवा पुलिस स्टेशन में पति-पत्नी समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर के जेल भी भेज दिया गया है। बतादे कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर के थाना पिलखुवा के सीओ जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मी पर हाथ उठाना और सरकारी दस्तावेज फाड़ना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं। थाना कपूरपुर में मुंशी विवेक को काफी चोटें आईं हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव नरैना निवासी मीनू का अपने पति से झगड़ा हो गया था। वह अपने साथ कुछ लोगों को लेकर थाने आ गई।

उसने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीओ पिलखुवा ने बताया कि महिला और उसके पक्ष के लोग थाने में अड़कर बैठ गए तो उसके पति जोनी को बुलाया गया। वही अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया। विवाद सुलझाते-सुलझाते दोनों पक्षों में थाने के अंदर ही कहासुनी होने लगी। थाने के मुंशी ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन तैश में आए लोगों ने एकजुट होकर मुंशी की पिटाई कर दी। मुंशी के हाथों से सरकारी दस्तावेज़ों को छिनकर फाड़ दिया। मुंशी की पिटाई करके आरोपी फ़रार हो गए। मुंशी विवेक को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक आरोपी अपना गांव छोड़कर भाग चुके थे। थाना पिलखुवा की पुलिस टीम ने मौके पर आकर मुंशी विवेक के बयान लिए और उसकी शिकायत पर आरोपी पति-पत्नी मीनू और जोनी के साथ-साथ गांव नरैना के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपियों पर विवेक को जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने के आरोप हैं। विवेक के अनुसार, अगर साथी पुलिसकर्मी उसे नहीं बचाते तो आरोपी उसे जान से मार देते।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update