Jaunpur News:जंगी महाविद्यालय में 629 स्मार्ट फोन हुआ वितरण

Jaunpur News:जंगी महाविद्यालय में 629 स्मार्ट फोन हुआ वितरण
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर में बुधवार को प्रेम प्रकाश यादव ने एक स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व वर्तमान केराकत के विधायक तुफानी सरोज तथा विशिष्ट अतिथि प्रिया सरोज एडवोकेट हाईकोर्ट व भावी सांसद प्रत्याशी समाजवादी पार्टी लोकसभा मछलीशहर से रही ।
मुख्य अतिथि ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी शशक्तिकरण हेतु निशुल्क स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है । यह स्मार्टफोन कालेज के बीेए, बीएससी, बीएड अन्तिम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को दिया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने बीए , बीएससी, बीएड के अन्तिम वर्ष के सभी 629 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया। स्मार्ट फोन पाकर सभी छात्र छात्राएं उत्साहित रही । इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा मीता राम पाल , डा धर्मेन्द्र कुमार, डा सुबेदार,छेदीलाल, रविकेश,नीलम ,सबिता ,धनशीला , आरती, दिलीप कुमार, अरूण कुमार, दिनेश कुमार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मसेन व डा सुबेदार ने किया।