मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा:फर्जी दुल्हन व ADO के खिलाफ मुकदमा,डीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा:फर्जी दुल्हन व ADO के खिलाफ मुकदमा,डीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है यहां विवाह समारोह में विवाहितों के साथ ही नाबालिग लड़की को भी दुल्हन बना दिया गया सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया जब इसकी सच्चाई सामने आई तो आम जनता के साथ आला अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई

वहीं अब समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बलिया के मनियर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा है और जांच के आदेश दिए है सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील कुमार यादव को समाज कल्याण निदेशक ने निलंबित कर दिया है यही नहीं आरोपी अधिकारी सहित सभी 8 अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ बलिया जिले के मनियर थाना में धारा 419, 420 और 409 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है

डीएम बोले
पूरे मामले की मैं स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूं। किसी दोषी का बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

दोषियों पर होगा केस, रिकवरी की भी कार्रवाई
सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा की शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में अफरातफरी का माहौल है। इस बीच, सीडीओ ओजस्वी राज ने स्पष्ट किया है कि जांच में गड़बड़ी मिली तो दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत दिए जाने वाले सरकारी अनुदान को जांच पूरी होने तक रोक दिया गया है। लाभार्थियों की सूची का सत्यापन करने वाले कर्मचारियों के साथ ही योजना के तहत आवेदन करने वालों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इन दुल्हनों के खिलाफ दर्ज हुआ केस
मनिकपुर निवासी अर्चना, रंजना यादव, सुमन चौहान तथा सुल्तानपुर निवासी प्रियंका, सोनम राजभर, पूजा, संजू, रमिता के खिलाफ तथ्य छिपाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लाभ लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update