Jaunpur News:मडियाहू कोतवाली में सेवानिवृत्ति एस.आई. लल्लन प्रसाद सिंह का कोतवाली परिसर में हुई भावभीनी विदाई hind24tv

रिपोर्ट-अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के मडियाहू कोतवाली में सेवानिवृत्ति एस. आई. लल्लन प्रसाद सिंह का गाजे – बाजे के साथ कोतवाली परिसर में समस्त स्टाफ के साथ विदाई दी गई l
बताते चले कि मडियाहू कोतवाली में 2 वर्ष तक तैनात रहे एस. आई. लल्लन प्रसाद सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए, तथा बृहस्पतिवार को मडियाहू कोतवाली परिसर में लल्लन प्रसाद सिंह का
प्रभारी निरीक्षक मडियाहू विनय प्रकाश सिंह ने सेवानिवृत हुए एस. आई. लल्लन प्रसाद सिंह को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, व माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर विदाई दी गई है l
उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मडियाहू विनय प्रकाश सिंह, एस. आई. अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कमलेश तिवारी, हेड कांस्टेबल महफूज हाशमी, दरोगा सोनकर, कांस्टेबल सुशील गुप्ता, कांस्टेबल पवन यादव ,कांस्टेबल संदीप यादव ,कांस्टेबल इमरोज़ खान, समाजसेवी कवलजीत सिंह गब्बर, पत्रकार राहुल गुप्ता, पत्रकार गंगेश निगम, पत्रकार प्रफुल्ल दुबे, पत्रकार शमीम अहमद, पत्रकार शादाब अंसारी, पत्रकार मुकेश चंद मोदनवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे l