वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर होगी बड़ी कार्यवाही , सैकड़ों घरों पर वन विभाग का चलेगा बुलडोजर

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर होगी बड़ी कार्यवाही : सैकड़ों घरों पर वन विभाग का चलेगा बुलडोजर

महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत निचलौल वन रेंज की भूमि पर बने सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चलवाने की तैयारी में वन विभाग जुट गया है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को दर्जनों लोग रेंज परिसर पहुंचे और अधिकारियों से आशियाना न उजाड़ने की गुहार लगाई।
बजहा उर्फ अहिरौली गांव के टोला आजाद नगर निवासी तपसी, शहबान, काशी, रामेशर आदि ने बताया कि बस्ती में करीब 100 से अधिक घर बसे हैं। इस पर करीब 1500 आबादी निवास करती है। उक्त भूमि पर वह लोग करीब सात दशक से काबिज हैं। भूमि पर आशियाना बनाकर रहने के साथ ही कृषि कार्य भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त भूमि पर काबिज होने के लिए विभाग की ओर से एक रसीद भी उन्हें मिली है, लेकिन वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को अचानक भूमि खाली करने के लिए कहा गया तो वह लोग सन्न हो गए हैं। निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा कि आजाद नगर की आबादी जंगल से सटा हुआ है। उक्त आबादी की करीब 20 हेक्टेयर भूमि वन विभाग के नक्शा में है। इस पर सैकड़ों घर बने हुए हैं। विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भूमि की सीमांकन प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही भूमि खाली करने के लिए ग्रामीणों को नोटिस जारी की जाएगी। अगर लापरवाही बरती गई, तो घरों पर बुलडोजर चलवा कर भूमि खाली कराई जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update