Jaunpur News:चन्द्रभान विद्यालय में मनाया गया ग्यारहवां वार्षिकोत्सव
Jaunpur News:चन्द्रभान विद्यालय में मनाया गया ग्यारहवां वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के चन्द्रभान इण्टर नेशनल एकेडमी त्रिलोचन महादेव में शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ 11वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद किया गया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बोली की शिक्षा से बड़ी दुनिया में कोई दौलत नहीं है । शिक्षा के माध्यम से ही हमें बोलने का, समाज में इज्जत से रहने का, घर परिवार व देश की सेवा करने का ज्ञान व संस्कार
प्राप्त होता है। इसलिए सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को विद्यालय में समय से प्रतिदिन भेजने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसे निभाना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने और चित्रकारी आदि में दिलचस्पी को देखने से मालूम पड़ता है कि विद्यालय परिवार बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें योग्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
इसके उपरांत बच्चों ने कार्यक्रम में भागीदारी करके अपने बेहतरीन अदाकारी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। चन्द्रभान इण्टर नेशनल एकेडमी के प्रबंधक चन्द्रभान सिंह ने आए हुए सभी अभिभावकों से कहा कि आप सबका सहयोग इसी तरह से मिलता रहेगा तो हम सभी बच्चों को निखारने और उनको प्रतिभावान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ममता सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर बयालसी इण्टर कालेज के प्रिंसिपल डा शैलेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल प्रतिभा सिंह, रूची शर्मा, सुनिता सिंह, रीना सिंह, अनिल सिंह, इन्द्रसेन सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन अनुराग वर्मा आदि के अलावा सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुर्यांस सिंह, परी सिंह, सावली सिंह, अरफान पठान रहे ।