Jaunpur News:अपना दल (एस) पार्ट्री ने चंद्रशेखर पटेल को बनाया जिला मीडिया प्रवक्ता

अपना दल (एस) पार्ट्री ने चंद्रशेखर पटेल को बनाया जिला मीडिया प्रवक्ता
अपना दल दल (एस) पार्ट्री ने चंद्रशेखर पटेल पर एक बार फिर भरोसा कर बनाया जिला मीडिया प्रवक्ता चंद्रशेखर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल लोगों ने दी बधाई ,कई लोगों ने फोन से तो कोई आवास पर पहुंचकर दे रहे बधाई। चंद्रशेखर पटेल अपना दल एस पार्टी से 2012 में जूडे जो सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कड़ी मेहनत करते हुए जन जन तक पहुंच कर पार्टी के मूल सिद्धांतों को लेकर जागरूक करते रहे जिससे पार्टी को और मजबूती मिली और नये सदस्य क्षेत्र में बनते गये । 2017 में पार्टी ने चंद्रशेखर जी की मेहनत एवं पार्टी के प्रति सच्ची लगन को ध्यान में रखते हुए जफराबाद विधानसभा की कमान सौंपते हुए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चून लिया गये,फिर क्या था चंद्रशेखर पटेल जी वैसे ही अपनी मेहनत लगातार करते रहे और मात्र एक साल बाद यानी सन् 2018 में पार्टी ने बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें जौनपुर जिला सचिव बनाया गया, कारवां बढ़ता गया और चंद्रशेखर पटेल जी पार्टी सिद्धांतों पर खरा उतरते रहे, सन् 2019 में उन्हें जिला महासचिव, सन् 2021 में जिला उपाध्यक्ष अब पार्टी ने 2024 में उन्हें जिला मीडिया प्रवक्ता बनाया है, जैसे ही यह घोषणा हुई मानो कार्यकर्ताओं में खुशियां छाई गयी कई पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है । कार्यकर्ताओ की मानें तो चंद्रशेखर पटेल एक सरल स्वभाव एवं कर्मठ जूझारू नेता हैं,पद कोई भी हो वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के लोकप्रिय हैं, क्योंकि चंद्रशेखर पटेल जी को एक बार सिर्फ मालूम हो जाये की किसी कार्यकर्ता को मदद की जरूरत है,वह न दिन देखते हैं न रात पहुंच जाते हैं कार्यकर्ताओं के बीच,उनकी इसी सब कार्यों से क्षेत्र की जनता हो या कार्यकर्ता हर किसी के लोकप्रिय नेता हैं चंद्रशेखर पटेल । नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जब चंद्रशेखर पटेल जी से फोन के माध्यम से बातचीत की गई तो उन्होंने सबसे पहले जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद देते हुए कहे की पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है हम पुरी लगन एवं मेहनत से पार्टी को और मजबूती प्रदान करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने उच्च नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष सहित बधाई देनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद किया है । वहीं पार्ट्री ने योगेंद पटेल को युवा मंच का जिलाध्यक्ष व संजू पटेल को महिला मंच राजेश तिवारी को बौद्धिक मंच का जिलाध्यक्ष बनाया गया विधासभा की कमेटी में राकेश पटेल जिला पंचायत सदस्य को जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल को मड़ियाहूं विधानसभा अध्यक्ष,दिगविजय माली को केराकत विधानसभा अध्यक्ष,सुधाकर पटेल को मछलीशहर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।