जंगी पीजी कॉलेज में मनाया गया 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह

रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह

जलालपुर — क्षेत्र के जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर में सोमवार को 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि डा अवधनाथ पाल पूर्व जिलाध्यक्ष सपा व विशिष्ट अतिथि डा राजबहादुर यादव रहे ।
मुख्य अतिथि ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।


स्वागताध्यक्ष तूफानी सरोज विधायक केराकत व प्रबंधक जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर व पूर्व सांसद ने आये हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 वर्ष तक बच्चों के विकास करने का सही समय होता है। जो बच्चे सोसल मीडिया से अर्थात फेसबुक,वाटशप आदि से दूर रहते हैं वही विकास करने में सक्षम होते हैं और जो बच्चे सोसल मीडिया की चपेट में आ जाते हैं उनका पूरा समय उसी के चक्कर में समाप्त हो जाता है। इसलिए विकास नहीं कर पाते हैं।
प्रेमप्रकाश यादव ने विद्यालय के प्रगति व सुविधाओं के बारे में जानकारी दिए ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आज शिक्षा बहुत महंगी हो गई है । परीक्षा का तरीका भी बदल गया है अब परीक्षाएं सेमेस्टर के हिसाब से हो रही है। इसलिए आपको यह समझना चाहिए की आपका समय कितना अनमोल है। आप सोसल मीडिया से दूर रहें और समय का सदुपयोग करें जिससे आप किसी भी क्षेत्र में विकास करने के लिए सक्षम हो सके ।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम को प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मनीष रावत ने अपने कामेडी से सबको हंसने पर मजबूर कर दिया । इसके बाद अतिथियों ने मेधावी छात्रों व कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छेदीलाल ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों को आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सपा राकेश मौर्या, प्राचार्य डा मीता राम पाल,श्याम नारायण बिन्द, कैलाश यादव पूर्व प्रमुख, अभिमन्यु यादव पूर्व प्रमुख, डा जे पी सिंह प्रवक्ता टीडी कालेज, इन्दूप्रकाश सिंह पमपम उपाध्यक्ष सपा व प्रबंधक राष्ट्रीय इण्टर कालेज महरेंव , राम चन्दर सिंह, संजय राजभर , अरूण यादव, डा सर्फराज अहमद, राम अवतार सोनकर, विजयदत्त मौर्या, स्वदेश यादव, दिनेश गौतम, अर्जुन सोनकर, दिलीप सरोज , दिनेश गौड़ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव व धर्मसेन ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update