Jaunpur News:मड़ियाहूं पुलिस ने अपहरण व अपहरण की साजिश करने वाले चार आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपहरण और अपहरण का साजिश करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार आरोपियों में के पास से कुछ नगद रुपए भी बरामद कर लिखा पढ़ी करने के बाद चारों को न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार की सुबह मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह को मुखबिर से 10.20 बजे सूचना मिली कि चार अभियुक्त जो अपहरण और अपहरण के साजिश में लिप्त थे गौशाला के पास खड़े होकर वहां का इंतजार कर रहे हैं और कहीं जाने की फिराक में है इसके बाद इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने अपनी पुलिस फोर्स को लेकर नगर के जलालपुर रोड स्थित गौशाला के पास पहुंचे तो चार संदिग्ध लोग खड़े हुए दिखाई पड़े पुलिस को देखते ही चारों इधर-उधर खिसकने लगे। आशंका होने पर पुलिस ने चारों को अपने पास बुलाया तो सभी भागने लगे इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर हल्का बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोलानाथ निवासी रामपुर निस्पी, राजू सिंह पटेल एवं कमलेश पटेल निवासी धनेथू, चुप्पेपुर नेवढ़िया, एवं चंद्रेश कुमार पटेल उर्फ डॉक्टर निवासी रसुलहा नेवढ़िया जौनपुर बताया। जब इन चारों अभियुक्त की जामा तलाशी पुलिस ने दिया तो उनके पास से 18000 पर नगद बरामद हुआ। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के बारे में पता लगाया तो मड़ियाहूं थाने में चारों के खिलाफ धारा 120बी, 366, 342, 323, 34 अपहरण, अपहरण के साजिश एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि इन आरोपियों में मड़ियाहू कोतवाली में गंभीर धाराओं में पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है सभी शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार अंचल, दीवान इमरोज़ खान, खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।