Jaunpur News:पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पांच आरोपो में मिली सज़ा,जानिए किस मामले में कितना जुर्माना, कितने वर्ष की सजा

Jaunpur News:पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पांच आरोपो में मिली सज़ा,जानिए किस मामले में कितना जुर्माना, कितने वर्ष की सजा

एमपी एमएलए कोर्ट ने जिले के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में दोषी मिलने पर वर्ष की सजा सुनाया है । 10 मई 2020 को नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने मुकदमा दर्ज कराया था । इस मामले में कोर्ट ने बीते मंगलवार को दोषी पाया था।

आज दिन में करीब 3 बजे धनन्जय सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल से लेकर न्यायालय में पेश किया गया उसके बाद सज़ा के निर्धारण की लेकर बहस हुआ उसके बाद वर्ष की सज़ा मुकर्रर की गई। सांसद को सज़ा होते ही उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। धनन्जय सिंह ने हाई कोर्ट में अपील करने की बात कही है।

यह था मामला… . ..

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर अभिनव सिंघल ने लाइन बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था कि 10 मई 2020 को विक्रम और उसके सहयोगियों द्वारा उसका अपहरण करके धनंजय सिंह के आवास पर ले जाया गया। जहां धनंजय ने पिस्टल निकाल कर धमकाया।रंगदारी मांगा।आरोपियों ने जबरन गिट्टी बालू की आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए धमकी दिया।वादी की एफआइआर पर आरोपी गिरफ्तार हुए।जेल गए।बाद में वादी एफआइआर में कही गई बातों से मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में मुकर गया और कहा कि धनंजय व विक्रम ने न तो अपहरण कराया न रंगदारी मांगी।वादी के घटना से मुकरने का फायदा विक्रम को तो मिल गया लेकिन धनंजय चूक गए। सूत्रों की माने तो पहले विवेचक ने फाइनल रिपोर्ट सी ओ ऑफिस में दाखिल भी कर दी थी बाद में पुलिस के उच्च अधिकारी के आदेश से पुनः विवेचना हुई और इस बार चार्ज शीट दाखिल हुई थी।

धनन्जय सिंह को पांच मामले में हुई सज़ा और जुर्माना

364 ips में 7 सात वर्ष कारावास 50 हज़ार जुर्माना

386 ipc में 5 वर्ष की सज़ा 25 हज़ार जुर्माना

594 ipc में एक वर्ष की सज़ा 10 हज़ार जुर्माना

506 ipc में 2 वर्ष की सज़ा 15 हज़ार जुर्माना

120 B ipc में 7 वर्ष की सज़ा 50 हज़ार जुर्माना।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update