देर रात एसपी का चला तबादला एक्सप्रेस,तीन थानाप्रभारी की गई कुर्सी, कई इंस्पेक्टर व दरोगा इधर से उधर
अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जिले में पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए। तीन थाना प्रभारियों से चार्ज लेकर मुख्यालय पर तैनाती दे दी गई तो पहली बार तीन थानों पर महिला प्रभारी की तैनाती कर दी गई। कुल करीब 100 दरोगा और सिपाही इधर से उधर हुए हैं।
आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले चुनाव में व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बृहस्पतिवार देर रात 24 दरोगा और इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया। जैतपुर एसओ सुनील कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, महरुआ एसओ अभय मौर्य को प्रभारी वीवीआईपी सेल और जलालपुर कोतवाल दर्शन सिंह यादव को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बना दिया गया। इब्राहिमपुर से दीपक सिंह रघुंवशी को टांडा, टांडा के अपराध निरीक्षक संदीप राय को इब्राहिमपुर, टांडा से संतोष सिंह को जलालपुर, सम्मनपुर से संतकुमार सिंह को बसखारी, महिला थाने से वंदना अग्रहरि को जैतपुर, मालीपुर से प्रियंका पांडेय को महिला थाने, महिला सहायता प्रकोष्ठ से शिवांगी त्रिपाठी को मालीपुर, शहजादपुर चौकी से विजय कुमार सोनी को महरुआ थाने की कमान सौंप दी गई।
इसके अलावा बसखारी थाना प्रभारी राजेश सिंह के जिम्मे अब सम्मनपुर थाना किया गया है। वाचक जय प्रकाश को स्वाट टीम का प्रभारी, जैतपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रभारी जनसुनवाई संतोष कुमार को वाचक, मॉनिटरिंग सेल से राजेंद्र शर्मा को प्रभारी 112, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल से जितेंद्र सिंह को शहजादपुर चौकी प्रभारी बना दिया गया। कई अन्य चौकी में नई तैनाती के साथ आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा इधर से उधर कर दिए गए। इसके अलावा 75 सिपाही भी एक थाने से दूसरे थाने जबकि पुलिस लाइन से थाने में तैनाती दी गई है।
