थीम जीपीएल स्टोर सोफ्टवेयर डिजाइनिंग कंपनी है

Theme GPL Store jobs from home

थीम जीपीएल स्टोर एक सोफ्टवेयर डिजाइनिंग कंपनी ने मेक इन इंडिया मिशन के तहत भारत को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पहचान स्थापित की

गिरधारी पांडेय थीम जीपीएल स्टोर के संस्थापक हैं जिनका कहना है कि “हर एक बिजनेसमैन को या स्टार्टअप करने वाले व्यक्ति को कमाई का 5-10% का हिस्सा जनहित के लिए अवश्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए।

  • इस माध्यम से डिजिटल इंडिया के अभियान में योगदान होगा
  • थीम जीपीएल स्टोर चाहता है कि लोग अपने कारोबार में आगे बढ़े
  • मेक इन इंडिया’ के तहत इनका यह भी लक्ष्य है कि भारत की यह कंपनी अमेरिका तक पहुंचे

थीम जीपीएल स्टोर सोफ्टवेयर डिजाइनिंग कंपनी है

इसके माध्यम से हर छोटे से बड़े उद्योग एवं व्यवसायियों को वेबसाइट बनाकर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनका विज़न यह है कि हर किसी की एक अपनी खुद की वेबसाइट हो चाहे वह बड़ा बिजनेसमैन हो या फिर छोटा कारोबार चलाने वाला । इस माध्यम से डिजिटल इंडिया के अभियान में योगदान होगा जिससे लोग आगे बढ़ सकेंगे। और डिजिटल इंडिया का सपना मुमकिन हो पाएगा जब लोग ऑनलाइन माध्यम से अपने कार्य को करने लगेंगे।

थीम जीपीएल स्टोर सोफ्टवेयर डिजाइनिंग कंपनी हैखासतौर पर लॉकडाउन के दौरान तो पूरी इंडस्ट्री की तरह हमें भी बड़ा झटका लगा था। उससे उबरना आसान नहीं रहा लेकिन ग्राहकों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर की गई प्लानिंग सफल रही। इसी के साथ शॉपिंग और पढ़ाई समेत बहुत सारी सुविधाएं ऑनलाइन हो जाने से हमें समझ में आया कि अब हर किसी के लिए एक वेबसाइट बनाना क्यों जरूरी है।

खासतौर पर स्टार्टअप शुरू कर उसमें आगे बढ़ने के लिए तो कस्टमर को एक क्लिक में जानकारी देने के लिए बिजनेस के हिसाब से इसे डिज़ाइन करना चाहिए।

डिजिटल इंडिया के दौर में वेबसाईट डिजाइन कम्पनी का योगदान महत्वपूर्ण है बिना वेबसाइट या ऐप्प के डिजिटल होना मुमकिन नहीं है।

थीम जीपीएल स्टोर Costumer Care Toll-free Number – 9935000527

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update