Jaunpur News:आकांक्षा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन,परिजनों में खुशी का माहौल
जौनपुर।सुजानगंज क्षेत्र के डीहगड़वार गांव निवासी सुग्रीम बिन्द पुत्री आकांक्षा बिन्द का कक्षा पांच मे जवाहरलाल नवोदय विद्यालय 2024 की परीक्षा में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। सफल बच्ची ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है।
