भारत सरकार की टीम ने दो आयुष्मान हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

भारत सरकार की टीम ने दो आयुष्मान हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण —
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- ब्लाक के दो आयुष्मान हेल्थ वेलनेस सेंटर का भारत सरकार की टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया।
भारत सरकार की दो सदस्यी टीम मे डायरेक्टर एनएचएम आई श्रीहर्ष मंगला, आईएएस एवं कन्सलटेंट श्री जतीन भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य उपकेन्द्र जगापुर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिलोचन के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भारत सरकार टीम के सदस्यों द्वारा बारह प्रकार की सुविधाओं के विषय मे सेंटर पर तैनात स्वास्थ्य टीम से जानकारी लिया और चुस्त दुरुस्त व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए। भारत सरकार की टीम ने एनसीडी स्क्रीनिंग बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डाक्टर लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर डी के सिंह उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाक्टर आलोक कुमार सिंह चिकित्सा अधीक्षक, बृजेश मिश्रा डिवीजनल पीएम, सत्यव्रत त्रिपाठी डीपीएम, डाक्टर क्षितिज पाठक,डा0 सोनम वर्मा, डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार चीफ फार्मासिस्ट, कवीता यादव सीएचओ, प्रेमलता पटेल एएनएम आदि उपस्थित रहे ।