UP News:सनकी पति ने पत्नी पर ईट से हमला करके उतारा मौत के घाट!आरोपी पति गिरफ्तार

सनकी पति ने पत्नी पर ईट से हमला करके उतारा मौत के घाट!आरोपी पति गिरफ्तार
जंघई।अगहुआ गाँव मे पति ने अपनी पत्नी को ईट से ताबड़तोड़ हमला करके मौत के घाट उतार दिया जानकारी होने पर अगल बगल के लोग मौके पर पहुच पुलिस को सूचना देकर ईलाज के लिए जौनपुर सदर ले गये थे जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गयी है।
जंघई के अगहुआ गाँव निवासी राजेन्द्र यादव अपने अन्य भाईयो से अलग होकर एकान्त मे एक कमरा बनाकर रहता था उसके साथ उसकी पत्नी गीता रहती थी। उसके दो बच्चो की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी है। वह पत्नी के साथ अकेला रहता था। सोमवार की सूबह पांच बजे गीता 45 वर्ष माठा मार रही थी तभी किसी बात को लेकर वह पत्नी से झगडा करने लगा और ईट से हमला बोल दिया ईट गीता के सिर पर लगा तो चिल्लाते हुए कमरे के बाहर आयी और बेहोश हो गयी बेहोश होने पर वह पुन ईट से कई प्रहार उसके सिर पर कर दिया यह देख अगल बगल के लोग दौडे और मौके पर पहुच पुलिस को सूचना दी मौके पर डायल 112 पुलिस पहुची गीता को बेहोशी हाल मे सदर जौनपुर ले जाया गया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर जंघई चौकी इंचार्ज मौके पर पहुच जांच मे जुट गये। ग्रामीणों की माने तो राजेन्द्र यादव सनकी था उसका इलाज भी कई साल से चल रहा था। अक्सर वह पत्नी से झगडा करता रहता था और उसके चरित्र पर भी सक करता था लोगो का कहना है की आज भी वह ईसी बातो को लेकर पत्नी से झगडा किया होगा। प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक ने बताया की शव को कब्जे मे ले लिया गया है अभी तहरीर नही मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है