खौफनाक:पत्नी की प्रताड़ना से कांप गई पति की रूह!पत्नी ने सिगरेट से दागा फिर की प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश,सीसीटीवी कैमरे से खुला हैवान पत्नी का राज…..

खौफनाक:पत्नी की प्रताड़ना से कांप गई पति की रूह!पत्नी ने सिगरेट से दागा फिर की प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश,सीसीटीवी कैमरे से खुला हैवान पत्नी का राज…..

पति द्वारा चोरी से लगाए गए तीसरी आंख से खुला पत्नी की क्रूरता का राज

UP News:पति के हैवानियत की खबरें तो आपने बहुत सी सुनी होगी और देखी भी होगी। लेकिन आज हम अब आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं। जिसको सुनकर आपके पैरों तारे जमीन खिसक जाएगी। जी हां एक पत्नी की रूह कपा देने वाली दास्तान जो अपने पति को ऐसी प्रताड़ित करती रही जिससे पति की रूह तक कांप उठी। पत्नी की करतूत से बेरहम पत्नी और बेबस पति के बीच घटित अमानवीय पूरे घटनाक्रम ने रिश्तों की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। पति पर हमलावर हुई नशे में चूर पत्नी के दुस्साहस को देख खुद पुलिस अफसर भी हैरान हैं । बिजनौर जिले के गांव चकमहदूद सानी निवासी मन्नान जैदी के साथ हाथ पैर बांध कर साथ पत्नी द्वारा की गई दरिंदगी की इंतहा का ये पहला कारनामा नहीं है। बल्कि, इससे पूर्व भी वह पति मन्नान के साथ नशे की हालत में कई बार उत्पीड़न कर चुकी हैं। बतादे कि शराब, सिगरेट, गुटखा आदि नशीले पदार्थ की मांग पूरी न होने पर पति मन्नान पर जुल्म की इंतहा हुई हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शादी के बाद से ही लगातार उसका शोषण करती आ रही है। पत्नी द्वारा बार-बार प्रताड़ित होने और किसी से शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी से आहत मन्नान ने घर के अंदर चोरी छिपे कैमरा लगा दिया था। इस कारण 29 अप्रैल को पत्नी द्वारा किए गए जुल्म की इंतहा कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कैमरे की रिकॉर्डिंग में बिलकुल फिल्मी अंदाज में जबरन नशीला पदार्थ देकर हाथ बांध कर निजी अंग पर चाकू चलाना, जलती सिगरेट से जलाना, गला दबाना आदि साफ दिखाई दे रहा है। घटना की अगर वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं होती तो शायद किसी को घटना पर विश्वास नहीं हो पाता। शादी से पहले आरोपी मेहरजहां ने मन्नान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की थाने में एक तहरीर भी दी थी। जिसपर कई दिन तक चली पंचायत के बाद मन्नान के परिजनों ने 17 नवंबर को मन्नान का निकाह आरोपी महिला से करा दिया था।
बिजनौर के स्योहारा में एक महिला ने दरिंदगी दिखाते हुए अपने पति के हाथ पैर बांधकर जलती सिगरेट से उसके शरीर को बुरी तरह दागा। चाकू से उसका नाजुक अंग काटने का प्रयास किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी पत्नी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। ग्राम चक महदूद सानी निवासी साइबर कैफे संचालक मन्नान जैदी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 17 नवंबर 2023 को प्रेमिका मेहरजहां निवासी ग्राम शफियाबाद के साथ हुई थी। पत्नी की ज़िद पर वह अपने परिवार से अलग होकर किराये के मकान में रहने लगा।शादी के बाद पता चला कि पत्नी शराब, सिगरेट आदि का सेवन करती है। जब उसने विरोध किया तो लड़ाई झगड़ा, शारिरिक-मानसिक उत्पीड़न करने लगी और उसे जान से मारने की फिराक में लग गई। आरोप है कि 29 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि में दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पत्नी मेहरजहां ने उसे पिला दिया। बदहवास होने पर उसके हाथ-पैर बांधकर गला दबाया। चाकू से नाजुक अंग काटने का प्रयास किया। जलती हुई सिगरेट से उसके नाजुक अंग पर कई जगह दागा। वह तड़पता और चिल्लाता रहा। यह सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इससे युवक के परिजन आक्रोशित हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल दिया है। जीत सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक, स्योहारा ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने और हत्या के प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी महिला मेहरजहां को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया। न्यायालय ने उसको जेल भेज दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update