UP News:दो होनहारों ने आईएफएस में चयनित होकर जनपद एवं प्रदेश का किया नाम रोशन!खुशी की लहर
UP News:दो होनहारों ने आईएफएस में चयनित होकर जनपद एवं प्रदेश का किया नाम रोशन!खुशी की लहर
सुल्तानपुर। जिले के दो होनहारों ने भारतीय वन सेवा में चयनित होकर नाम राेशन किया है। सदर तहसील के शुभम कनौजिया को 127वीं रैंक व कादीपुर तहसील के रवींद्र कुमार वर्मा को आईएफएस में 133वीं रैंक हासिल हुई है।
सदर तहसील क्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव निवासी राजेंद्र कनौजिया के पुत्र शुभम कनौजिया ने यूपीएससी की ओर से परीक्षा में 127वीं रैंक हासिल की है। भारतीय वन सेवा में चयनित शुभम ने यह सफलता चौथे प्रयास में प्राप्त की है। वे दिल्ली में रहकर 2019 से तैयारी कर रहे थे। हाईस्कूल व इंटर की शिक्षा केएनआईसी से करने के बाद शुभम ने बीटेक एमएलएनआर प्रयागराज से किया था। शुभम के पिता राजेंद्र कनौजिया शहर के मुरारी दास गली में कपड़े के थोक व्यापारी और माता गृहणी हैं।
वहीं, कादीपुर तहसील के मझगवां गांव निवासी रवींद्र कुमार वर्मा का चयन भारतीय वन सेवा में हुआ है। रवींद्र की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कुम्हई हमजापुर व सरस्वती शिशु मंदिर दुधी सोनभद्र से हुई थी। उन्होंने जीवीएम कॉवेंट स्कूल बस्ती से जूनियर हाईस्कूल पास किया था। रवींद्र ने राजकीय इंटर काॅलेज बस्ती से वर्ष 2009 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा महात्मा गांधी इंटर काॅलेज गोरखपुर से वर्ष 2011 में उत्तीर्ण की थी। केंद्रीय विश्वविद्यालय तेजपुर असम से स्नातक (सिविल इंजीनियरिंग) वर्ष 2016 में रवींद्र ने किया था। उनके पिता देवी प्रसाद वर्मा कृषि सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि रवींद्र घर पर रहकर ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।