Jaunpur News:आरडीएस नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया नर्सेज डे

Jaunpur News:आरडीएस नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया नर्सेज डे
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —-क्षेत्र के आरडीएस नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज कुसांव, भाऊपुर में शनिवार को नर्सेज डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी बैच के नर्सिंग तथा एएनएम जीएनएम छात्र/छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इससे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने नर्सिंग को सेवा का बेहतर क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानवता की सेवा, ईश्वर की सेवा है।किसी भी चिकित्सकीय संस्थान में नर्स मरीजों के इलाज के लिहाज से रीढ़ होती हैं। नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नर्सों को मरीजों की सेवा बेहद ही ईमानदारी, निष्पक्ष व मनोयाेग से करनी चाहिए।नर्सिंग मानवीय सेवा का सबसे बड़ा क्षेत्र है। बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश तथा अविनाश ने भी आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में आए हुए अतिथियों का सम्मान विद्यालय के डायरेक्टर पूर्व ब्लाक प्रमुख जलालपुर संदीप सिंह ने अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके मुरली पाल, रविकेश शाक्य, योगीराज, रामानुज यादव, अरविंद सिंह, सतीस सिंह , जटाशंकर सिंह, समेत भारी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।