जौनपुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या!घटना के बाद हमलावर फ़रार, धड़ाधड़ बंद हुई दुकानें, गांव व बाजार में भारी पुलिस बल तैनात

जौनपुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या!घटना के बाद हमलावर फ़रार, धड़ाधड़ बंद हुई दुकानें,गांव व बाजार में भारी पुलिस बल तैनात
जौनपुर।कोतवाली शाहगंज के इमरानगंज बाज़ार में पेशेवर अपराधियों ने गाड़ी रोककर सबरहद निवासी पत्रकार व विहिप कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी । वह सुभह अपने घर से बुलेट से बाज़ार के लिए निकले थे । आनन फानन में उन्हें पुरुष चिकित्सालय भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने घटना स्थल की जाँच की । बाजार से लेकर गांव तक भारी पुलिस तैनात की गई है । मामले का खुलासा के लिए एसओजी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है ।
उक्त गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव (45) अपने घर से निकले । तकरीबन 700 मीटर उक्त बाज़ार के पास पहुँचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक दिया । ताबड़तोड़ कई राउंड गोली झोंक दी । जिससे आशुतोष अपनी बुलेट से ज़मीन पर गिर पड़े । गोली उनके पेट मे लगी । सूचना मिलते ही जिले भर में हड़कम्प मच गया । स्तिथि देख जिले भर की पुलिस मौक़े पर पहुँच गई । पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने घटना स्थल की तहकीकात की । उन्होंने परिजनों को 48 घण्टे के अंदर खुलासे के आश्वशन दिया । आवश्य्क कार्यवाही के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया ।
इस बाबत पूछे जाने पर अजीत चौहान ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं की देखकर जांच कर रही । परिजनों की तरफ़ से तहरीर मिलने के बाद जाँच का दायरा बढ़ेगा ।