नगर पंचायत रामपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
सारे काम छोड दो पहले चलो वोट दो
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
रामपुर (जौनपुर) 25 मई को वोट पड़ेगा लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बुधवार को जागरूकता अभियान को लेकर नगर पंचायत परिसर से बरसठी तिराहा, कठवातिया तिराहा तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित जागरूकता अभियान रैली नेतृत्व कर रहे अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गोड ने कहां की चुनाव में अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए। क्योंकि मतदान से ही हम एक सही सरकार का निर्माण कर सकते हैं कार्यक्रम की अगली कडी में वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा ने कहा कि”सारे काम छोड़ दो पहले चलो वोट दो” का नारा लगाते हुए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान हंस राज कैरियर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बीएम मिश्रा अध्यापक विकास पांडेय कंप्यूटर ऑपरेटर शशांक तिवारी राजा बाबू विश्वकर्मा राम आसरे अंशु जायसवाल मनीष शुक्ला अच्छे सिंह सुजीत गुप्ता सुशील साहिल नगर के अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित मौजूद रहे।
