Jaunpur News:ट्रैक्टर पलटने से चालक शनि की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

Jaunpur News:ट्रैक्टर पलटने से चालक शनि की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र के समैसा गांव निवासी शनी (20) पुत्र रामजीत गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे ट्रैक्टर लेकर खुटहन की तरफ जा रहा था। खुटहन थाना क्षेत्र के बनुवाडीह गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में शनि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।