Bhadohi News:कलेक्टर साहब भी लौटे वैरंग! ग्रामीणों को वोट के लिए नहीं कर पाए राजी,2300 वोटर नही डालेंगे वोट,लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार

सरायकंसराय गाँव के 2300 वोटर भदोही में नहीं डालेंगे अपना वोट

गाँव में 75 साल बाद भी नहीं बन पाया रेल फाटक, नहीं डालेंगे 25 मई को वोट

भदोही। सरायकंसराय गाँव में रेलवे फाटक न होने से ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। मंगलवार को भदोही जिलाधाकरी विशाल सिंह अपने लाव लश्कर के साथ ग्रामीणों को मानाने पहुँचे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और जिलाधिकारी को वैरंग लौटना पड़ा। जिलाधिकारी के विशाल सिंह के साथ एडीएम वीरेंद्र कुमार मौर्या और भदोही उपजिलाधिकारी शिव प्रकाश यादव भी रहे। जिलाधिकारी मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा भी कि आप लोगों की माँग जायज है। आप लोग मतदान करिए और पत्रक दीजिए हम इसे आगे बढ़ाएंगे। लेकिन ग्रामीण वोट बहिष्कार की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक फाटक नहीं बनेगा वह वोट का बहिष्कार करते रहेंगे। भदोही जिला मुख्यालय से तक़रीबन 25 किमी उत्तर -पश्चिम स्थिति सरायकंसराय गाँव रेल समपार का निर्माण नहीं हो पाया। गाँव के जिम्मेदार लोग सांसद, रेलमंत्री से कई बार मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराया लेकिन समाधान जब नहीं निकला तो ‘रेल फाटक नहीं तो वोट’ का फैसला करना पड़ा। यह जमीनी सच्चाई है की रेल फाटक न होने से गाँव के लोग बहुत पीड़ित हैं। गाँव की बड़ी आबादी 25 मई को वोट नहीं करेगी।

जाने वजह

भदोही जनपद का सरायकंसराय गाँव सीमावर्ती इलाका है। यह जौनपुर और भदोही की सीमा का इस का छोर में अंतिम गाँव है। बड़ी आबादी वाला गाँव है। यहाँ कुल आबादी तकरीबन 5000 हजार है। यहाँ लगभग 2300 मतदाता हैं। वाराणसी -लखनऊ रेलखंड के सुरियावां -सरायकंसराय रेल स्टेशन के मध्य स्थिति है। गाँव के बीच से रेल लाइन गुजरती है जिसकी वजह से गाँव की आबादी दो खंड में विभाजीत हो गईं है। बारिश के मौसम में जब वरुणा नदी में में पानी बढ़ता है तो गाँव का संपर्क जौनपुर से टूट जाता है क्योंकि नदी पर कोई पुल नहीं है। दूसरी तरफ यह रेल समस्या है। पहले सिंगल रेल लाइन थीं तो गाँव के लोग जोखिम लेकर ट्रैक पार हो जाते थे लेकिन अब डबल होने से यह समस्या और विकराल हो गईं है।

गाँव की क्या है समस्या

गाँव के छात्र -छात्राओं को उच्चशिक्षा के लिए दुर्गागंज, सुरियावाँ और जिला मुख्यालय ज्ञानपुर, भदोही जाने के लिए 10 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसकी वजह से पढ़ाई में जहाँ दिक्क़त है वहीं जीवन भी असुरक्षित है। इमरजेंसी में लोग रेल फाटक न होने से अस्पताल नहीं पहुँच पाते हैं। दुर्गागंज पुलिस वक्त पर गाँव में नहीं आ पाती है। शादी -ब्याह और गृहनिर्माण और दूसरी जरूरत के लिए रेल फाटक बड़ी बधा है क्योंकि वाहन गाँव में नहीं आ पाते हैं। गाँव की खेती दो हिस्सों में बट गईं है जिसकी वजह से जुताई-बुआई में दिक्क़त होती है। मवेशियों के लिए भारी समस्या है। रेल फाटक न होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दूसरी तरफ दूसरे रास्ते से जहाँ दूरी बढ़ जाती है वहीं ग्रामीणों को वाहनों का अधिक किराया भी देना पड़ता है। लेकिन राजनेताओं ने कभी जनता की जमीनी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन अब इस समस्या ने आंदोलन का रूप ले लिया है।

 बोले ग्रामप्रधान

सरायकंसराय गाँव के युवा मुखिया यानी ग्राम प्रधान नन्दलाल मिश्र ने बताया कि भदोही जिलाधिकारी विशाल सिंह गाँव में मंगलवार को आए थे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग का स्थालीय निरीक्षण किया है। मांग को जायज भी बताया और पत्रक भी माँगा है। लेकिन गाँव के लोगों का कहना है कि जब तक रेल फाटक नहीं बनेगा वह वोटिंग का बहिष्कार करते रहेंगे।पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा, सांसद रमेश बिंद और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को भी इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इस बार हम झूठे वादे पर विश्वास नहीं करेंगे। गाँव के लोग एक जुट हैं हमारी समस्या का निदान नहीं हुआ है इसलिए ‘रेल फाटक नहीं तो वोट नहीं’ की माँग जायज है। अब हमारी भी मज़बूरी है हमें गाँव के साथ खड़ा होना पड़ेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update