Jaunpur News:नेवढ़िया में दिनदहाड़े ऑटो चालक की चाकू मार कर हत्या कर हत्यारे हुए फरार!

Jaunpur News:नेवढ़िया में दिनदहाड़े ऑटो चालक की चाकू मार कर हत्या कर हत्यारे हुए फरार!
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर घमहापुर गांव में दिनदहाड़े चाकू मारकर आटो चालक की हत्या कर हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे बाद मृतक की पहचान कर सकी है।
बताया जाता है कि सलारपुर घमहापुर गांव में नेवढ़िया रामनगर ब्लॉक रोड पर सुनसान जगह पर एक अधेड़ को दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। थोड़ी देर में ही उधर से एक वाहन गुजर रही थी जिसकी सूचना ग्रामीणों को वाहन चालक ने दिया। इसके बाद हत्या किए जाने की खबर जंगल की आग की तरह आसपास फैली। देखेते ही देखते लोग तपती दोपहरी में घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक अधेड़ से लगभग 20 फीट दूर पर एक ऑटो खड़ी थी जिससे लग रहा था कि मृतक ऑटो चालक था कहीं गया था हत्यारों ने सुनसान देखकर उसकी हत्या कर दी। किसी ने सूचना थाना पुलिस को दिया थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक अधेड़ की पहचान करना शुरू किया लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी पहचान नहीं पा रहा था। इसके बाद ऑटो चालक की पुलिस ने तलाशी लिया तो उसके जेब से उसकी मोबाइल मिला मोबाइल से ही उसकी पहचान मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बारीगांव नेवादा निवासी 60 वर्षीय ब्रह्मानंद प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने के लिए जुटी हुई है।