जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से गोली मारकर की लूट!

जौनपुर में बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से गोली मारकर की लूट!

जौनपुर। मीरगंज से तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना सामने आयी है फिलहाल भुक्तभोगी इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
सुजानगंज का आभूषण व्यवसायी सुनील उमरवैश अपने सहयोगी और ड्राइवर के साथ बैगन आर से मीरगंज बाजार से तकादा व माल सप्लाई करके लौट रहा था सोमवार दोपहर साढे तीन बजे बधवा बाजार जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इण्टर कालेज के पास बाईक सवार बदमाशों ने पथराव करके गाडी रोक कर व्यवसायी को गोली मारकर छीनैती करके बरसठी की तरफ भाग गये। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार व्यवसायी को दाहिने हाथ के बांह मे दो गोली लगी है उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए मछलीशहर चले गये जहा मछलीशहर से चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक व मछलीशहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुच जांच पडताल मे जुट गयी है व्यवसायी की कितने की लूट हुई यह पता नहीं चल पा रहा है न ही पुलिस जानकारी दे रही है। बंधवा बाजार पुलिस बूथ से महज तीन सौ मीटर दूर दिनदहाड़े घटी घटना से व्यापारियों मे भय व्याप्त है।

थाना प्रभारी देवानन्द रजक का कहना है की बंधवा बाजार के पास रामगढ़ इण्टर कालेज के पास आभूषण व्यवसायी को गोली मारी गयी है भुक्तभोगी इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर हुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है कितनी लूट हुई है इसकी तहरीर नही मिली है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update