Jaunpur News:गैरेज पर खड़ी ट्रैक्टर बिना चालक के ही बढ़ा आगे,बाइक को रौंदा बाल बाल बचे लोग!

गैरेज पर खड़ी ट्रैक्टर बिना चालक के ही बढ़ा आगे,बाइक को रौंदा बाल बाल बचे लोग!

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद फिलिंग स्टेशन के बगल स्थित शुभम डीजल सर्विस गैरेज पर खड़ी ट्रैक्टर अचानक स्टार्ट होने के बाद दीवाल से टकराते हुए एक बाइक को रौंद दिया, गैरेज पर अपनी वाहनों को बनवा रहे वाहन स्वामियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर चलने का रौद्र रूप देखकर लोगों में भय का वातावरण बन गया। फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, गैरेज पर खड़े लोग बाल बाल बच गए।
गुरुवार की दोपहर ईट भट्ठा मालिक कोटिगांव निवासी अखिलेश यादव का ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर रामपुर नगर स्थित प्रसाद फिलिंग स्टेशन के बगल शुभम डीजल सर्विस गैरेज पर आया। गैरेज पर ही चालक ने ट्रैक्टर को खड़ी कर उसके बैटरी के टर्मिनल को सुधारने लगा। गैरेज पर उस समय दर्जनों वाहन स्वामी खड़े होकर अपनी-अपनी वाहनों को बनवा रहे थे।

अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया यह देखते ही चालक शोर मचाते हुए ट्रैक्टर के पास से भाग खड़ा हुआ इसके बाद ट्रैक्टर पहले धीरे फिर तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ा ट्रैक्टर के सामने जो भी सामान पड़ा उसको रौंदते हुए 20 फीट आगे जाकर एक दीवाल से टकरा गया और इसी दीवाल के पास शुभम डीजल सर्विस गैरेज मालिक संजय गौतम का स्प्लेंडर बाइक भी खड़ी थी उसको रौंद दिया इसके बाद स्प्लेंडर बाइक के परखच्चे उड़ गए। यह नजारा देखकर वहां खड़े वाहन स्वामी स्तब्ध रह गए और सभी अपने को ट्रैक्टर से बचाते हुए भागते रहे। संयोग रहा की ट्रैक्टर के सामने कोई व्यक्ति नहीं आया जिसके कारण बड़ी घटना होने से बच गई। ट्रैक्टर बाइक को रोकने के बाद वही चलती हालत में खड़ी हो गई। सूचना पर पहुंचे ट्रैक्टर मालिक अखिलेश यादव ने गैरेज मिस्त्री के बाइक के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।

About Author

1 thought on “Jaunpur News:गैरेज पर खड़ी ट्रैक्टर बिना चालक के ही बढ़ा आगे,बाइक को रौंदा बाल बाल बचे लोग!

  1. you are truly a just right webmaster The site loading speed is incredible It kind of feels that youre doing any distinctive trick In addition The contents are masterwork you have done a great activity in this matter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update