Jaunpur News:स्पेलर चक्की में फंसकर प्रधान के भतीजे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

Jaunpur News:स्पेलर चक्की में फंसकर प्रधान के भतीजे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट–विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर । पंवारा थाना क्षेत्र स्थित अमोघ गांव मेंरविवार की सुबह लापरवाही के चलते चल रही स्पेलर चक्की की पुल्ली में फंसे 1 4 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।। मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव निवासी शेष मणि पटेल का 14 वर्षीय पुत्र अमन पटेल रविवार की देर शाम टहलते हुए पड़ोस के रामजनक पटेल की मशीन पर चला गया । जहां तेल की पेराई हेतु स्पेलर मशीन चालू था। बताया जाता है कि लापरवाही से अमन साफ्टीन पुल्ली की चपेट में आकर फंस गया। स्पेलर चला रहे रामजनक पटेल जब तक कुछ समझ पाते तब तक चलती चक्की की पुल्ली में फंसे अमन के सिर के चीथड़े उड़ गए तथा उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। चार भाई बहनों में अमन सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां शीला देवी करूण क्रंदन करते हुए बेहोश हो जाती रही।होश आने पर फिर शव से लिपट कर चित्कार करने लगती रही। भाई की मौत से आशीष , कार्तिक एवं इकलौती बहन साक्षी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। पिता शेष मणि पुत्र के गम में डूबे रहे। परिजन घटना की सूचना पंवारा थाना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करने हेतु प्रयागराज के लिए रवाना हो गए