UP News:नौकरी के डिप्रेशन में पति ने वाराणसी में लगाई फांसी तो पत्नी ने गोरखपुर में छत से कूद कर दी जान!दो वर्ष पूर्व दोनो ने की थी प्रेम विवाह…

UP News:नौकरी के डिप्रेशन में पति ने वाराणसी में लगाई फांसी तो पत्नी ने गोरखपुर में छत से कूद कर दी जान!दो वर्ष पूर्व दोनो ने की थी प्रेम विवाह…
वाराणसी/गोरखपुर। वाराणसी और गोरखपुर में एक ऐसी घटना घटी जिसने दो यंग कपल की जिंदगी खत्म कर दी. टेंशन में आकर पति ने वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होमस्टे गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी. जैसे ही यह सूचना गोरखपुर में अपने मायके में रह रही उसकी पत्नी को मिली तो उसने भी बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी. दोनों की मौत हो गई है. वाराणसी पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करा कर सूचना उसके घरवालों को दी. 28 वर्षीय मृतक हरीश बिहार के पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है. पुलिस को सूचना तब मिली जब हरीश के वाराणसी में रहने वाले एक रिश्तेदार राजू कुमार होमस्टे गेस्ट हाउस में पहुंचे. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब नहीं खुला तो उन्होंने होमस्टे गेस्ट हाउस के संचालक को सूचना दी. संचालक ने रोशनदान से झांक कर देखा तो हरीश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. सूचना पाकर सारनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को उतरवाकर पंचनामे के लिए भेजा. पुलिस ने जब मृतक हरीश के ससुर रामचरण श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि हरीश काफी दिनों से बेरोजगार था इस वजह से टेंशन में रहता था और नशे की भी लत हो गई थी. उधर हरीश की मौत की सूचना पाकर उसकी पत्नी गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी 28 वर्षीय संचिता ने भी अपने मकान की छत से कूद कर जान दे दी. बताया जा रहा है कि हरीश ने एमबीए की पढ़ाई की थी और पढ़ाई के बाद हरीश मुंबई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था. पत्नी संचिता की तबीयत खराब होने की वजह से नौकरी छोड़कर गोरखपुर में अपने ससुराल में आकर रहने लगा था. गोरखपुर से अपने घर पटना जाने के लिए वह निकला था लेकिन बनारस में सारनाथ के अटल नगर कॉलोनी स्थित होमस्टे में आकर रुका और यहीं उसने फांसी लगाकर जान दे दी. 2 साल पहले ही दोनों ने शादी की थी।