Jaunpur News:विवाद सुलझाने गये पीआरबी सिपाही पर लाठी-डंडे से हमला, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

Jaunpur News:विवाद सुलझाने गये पीआरबी सिपाही पर लाठी-डंडे से हमला, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बीती रात करीब दस बजे मारपीट की सूचना पर बाइक से होमगार्ड के साथ मौके पर पहुंचे पीआरबी में तैनात सिपाही पर लाठी-डंडे से अचानक आरोपियों ने हमला कर दिया गया। हमले में सिपाही बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़ा मौके पर पहुंची पवांरा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। देर रात पुलिस अधीक्षक भी सिपाही का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे।
पवांरा थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी गणेश गौतम ने 112 नंबर पर फोन से जानकारी दी कि वीरेंद्र गौतम आदि मेरे पिता को लाठी डंडे से मारपीट रहे हैं। सूचना पाकर (पीआरबी 3825) बाइक से होमगार्ड शुभम पटेल को साथ लेकर पवांरा में पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राधेचरण यादव मौके पर पहुंच गए। झगड़ा उस वक्त समाप्त हो चुका था। सिपाही ने बनकट निवासी वीरेंद्र गौतम, चंद्रकेश गौतम, सरोजा व पूजा को थाने चलने की बात कही। इसी बात से खफा होकर वीरेंद्र गौतम आगबबूला हो गया और लाठी से पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राधेचरण यादव के सिर पर कई बार जोरदार प्रहार कर दिया। हमले से सिपाही राधेचरण यादव वही गिरकर बेहोश हो गए। जिसकी सूचना होमगार्ड शुभम पटेल ने थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया को दिया। मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने पीआरबी में तैनात कांस्टेबल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर कास्टेबल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा पर कांस्टेबल राधेचरण यादव का इलाज चल रहा है। होमगार्ड शुभम पटेल की तहरीर पर वीरेंद्र गौतम ,चंद्रकेश गौतम, सरोजा गौतम, पूजा गौतम के विरुद्ध धारा 109, 351(2), 352, 121(2), 132 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पवांरा राजनारायण चौरसिया ने बताया कि दो पक्षों में झगड़ा रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राधेचरण यादव और होमगार्ड शुभम पटेल ने आरोपी को थाने चलने को कहा जिसके बाद वीरेंद्र गौतम आदि ने सिपाही के सिर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घायल सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि पीआरबी 3825 के कांस्टेबल राधेचरण पर वीरेंद्र गौतम आदि द्वारा किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंच कर घायल पीआरबी सिपाही का हालचाल लिया है।