जौनपुर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 3040 वृक्षारोपण करने का लिया संकल्प।

जौनपुर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 3040 वृक्षारोपण करने का लिया संकल्प।
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लॉक शाखा जलालपुर,जौनपुर की एक आवश्यक बैठक जिला मंत्री शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में त्रिलोचन महादेव शिवमंदिर स्थित कंपोजिट विद्यालय पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक सभी पदाधिकारी/ न्याय पंचायत प्रभारी उपस्थित रहे। जिला मंत्री श्री शिवकुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय संघ ने दिनांक 19 जुलाई 2024 को एक लाख सफाई कर्मचारियों के माध्यम से प्रदेश में 1 लाख वृक्षारोपण कराने का निर्णय लिया है।
जिसके क्रम में जनपद जौनपुर में भी दिनांक 19 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर की तरफ से 3040 वृक्ष जनपद के प्रत्येक राजस्व ग्रामों में लगाए जाने हेतु लक्ष्य लिया गया है। मानवहित में यह कार्य हम सभी को अवश्य करना है। वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं वृक्ष की वजह से मौसमी दशाएं हमारे अनुकूल बनी रहती हैं। वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर वृक्ष की कमी होने की वजह से पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है। धरती पर हीटींग बढ़ रही है, मानव, पशु, पक्षी का जीवन संकटग्रस्त हो गया है। इसलिए हम सभी का यह परमदायित्व है कि अपने हाथों से अपने तैनाती के राजस्व ग्राम अंतर्गत पंचायत भवन/ स्कूल में एक-एक वृक्ष अवश्य लगाकर उसकी देखभाल प्रतिदिन करने का संकल्प लेना है।
साथ ही साथ दिनांक 15 जुलाई 2024 से दिनांक 25 जुलाई 2024 तक संघ सदस्यता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, समयांतर्गत सभी कर्मचारियों को संघ का सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत करने का भी कार्य हम लोगों को करना है। संघ सदस्यों के द्वारा ही ब्लाक शाखा का चुनाव कराया जाएगा। उपस्थित पदाधिकारियों ने उक्त कार्य समयांतर्गत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रताप यादव, ब्लॉक मंत्री प्रवीण दुबे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजबहादुर यादव न्याय पंचायत प्रभारी राजकुमार राजभर, न्याय पंचायत प्रभारी राजेश यादव, न्याय पंचायत प्रभारी ईश्वर लाल यादव, न्याय पंचायत प्रभारी रामचंद्र मौर्य,न्याय पंचायत प्रभारी गुलाबचन्द, न्याय पंचायत प्रभारी धर्मेंद्र कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।