Jaunpur News:सरकारी धन के दुरुपयोग में ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक खाते पर रोक

Jaunpur News:सरकारी धन के दुरुपयोग में ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक खाते पर रोक
जिलाधिकारी जांच से असंतुष्ट होने पर की कार्रवाई
सुजानगंज/जौनपुर ।क्षेत्र के भैंसहा रामपुर (प्रेम का पूरा) गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के कई कार्यों की शिकायत की जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिलाधिकारी से की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत भवन के मरम्मत, साज सज्जा, पक्की सड़क से ओमप्रकाश के खेत तक बनी सी सी रोड, नहर से हरिजन बस्ती तक नाले की सफाई, तालाब की खुदाई, स्टेडियम निर्माण समेत कई कार्यों में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इसकी जांच उपयुक्त श्रम रोजगार जौनपुर को सौंपी गई। जिसके बाद उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण में पंचायत भवन के मरम्मत और साज सज्जा संबंधित कोई पत्रावली उपलब्ध नहीं पाई गई। पक्की सड़क से ओमप्रकाश के खेत तक बनी सी सी रोड भी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाई गई। नहर से हरिजन बस्ती तक जिस नाले की सफाई की गई थी उस नाले पर इतने घास फूस और सरपत थे कि कार्य हुआ है यह स्पष्ट नही हुआ। तालाब की खुदाई भी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव से स्पष्टीकरण मांगा। ग्राम प्रधान और सचिव के जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। जिसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान विनोद कुमार पांडेय के वित्तीय एवं प्रशासनिक खाते पर रोक लगा दी। अंतिम जांच के लिए जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया है जो एक महीने में जांच कर अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव के जवाब से जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अभी कुछ दिन पूर्व यही कार्रवाई क्षेत्र के भीलमपुर गांव में भी की गई थी।