Jaunpur News:बिजली कटौती के त्रस्त बाजार वासियों का फूटा गुस्सा,चौराहे पर जेई एसडीओ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Jaunpur News:बिजली कटौती के त्रस्त बाजार वासियों का फूटा गुस्सा,

चौराहे पर जेई एसडीओ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर।बरईपार चौराहे पर मछलीशहर पावर स्टेशन से जुड़े सब स्टेशन बरईपार के दर्जनों गांव में बिजली की अधिक कटौती से परेशान होकर बाजार वासियों ने गुरुवार को 9 बजे विरोध प्रदर्शन किया। बाजार वासियों ने बताया कि पिछले एक महीने से ही बिजली कटौती से हम लोग त्रस्त आ चुके हैं।

प्रदर्शन करने वालो का कहना था की 24 घंटे में बमुश्किल चार घंटे बिजली मिल रही है, उसी में फाल्ट भी आ जाने से और बाधित हो जा रही है।बाजार में नल से पानी निकलना बन्द हो गया है। बिजली न आने से पानी पीने के लिए मोटर और समरसेबल नहीं चल पा रहा है। रात में उमस और धान की फसल के लिए समरसेबल नहीं चल पाने की वजह से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों की फसल सूख रहे है। प्रदर्शन करने वालो में कमलेश ,दिनेश कुमार, विजय हलवाई ,सीताराम, महेंद्र,मनोज,सुनील कुमार,अनिल कुमार, पवन, पप्पू आदि लोग ने बताया कि बिजली कटौती से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के धान की लगी फसल सूख रही है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि ओवरलोड के चलते समस्या बनी हुई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update