Ballia News: पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली:सादे वर्दी में ADG ने मारा छापा,पूरी चौकी सस्पेंड, तीन पुलिसकर्मी समेत 20 हिरासत में, थानाध्यक्ष का कमरा सील

Ballia News: पुलिसवाले कर रहे थे अवैध वसूली:सादे वर्दी में ADG ने मारा छापा,पूरी चौकी सस्पेंड,
तीन पुलिसकर्मी समेत 20 हिरासत में, थानाध्यक्ष का कमरा सील
यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली, ADG की छापेमारी:2 पुलिसकर्मी हिरासत में, 8 पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड; SO फरार
2 पुलिसकर्मी हिरासत में, 8 पर FIR, पूरी चौकी सस्पेंड; थानाध्यक्ष फरार
बलिया के यूपी-बिहार बॉर्डर पर एडीजी वाराणसी के साथ एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। पैसे लेकर शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को बॉर्डर पार करने के मामले में 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 को हिरासत में लिया। नरही थानाध्यक्ष मौके से फरार हो गया। पूरी कोरंटाडीह पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया। यहां से टीम को 50 मोबाइल और वसूली रजिस्टर भी मिला है।
रात करीब 12 बजे एडीजी वाराणसी पीयूष मोरडिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने एसटीएफ की टीम के साथ ये कार्रवाई की। पुलिस विभाग के अधिकारियों को लगातार तस्करों से अवैध वसूली की सूचना मिल रही थी।
पुलिस ने एसओ और 7 पुलिसकर्मियों समेत 16 पर FIR दर्ज की है। कोरंटाडीह चौकी के सभी 7 पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरहीं पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया गया है। एसओ के सरकारी आवास को भी सील कर दिया गया है।
भरौली बिहार-यूपी बॉर्डर है। बिहार से शराब, लाल बालू, कोयला और मवेशी आदि लदे ओवरलोड ट्रकों से यहां पुलिसकर्मी कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वसूली करते थे।
टीम ने पिकेट से तीन पुलिसकर्मियों के साथ ही 17 प्राइवेट कर्मियों को हिरासत में ले लिया।
टीम ने पिकेट से तीन पुलिसकर्मियों के साथ ही 17 प्राइवेट कर्मियों को हिरासत में ले लिया।
DIG ने पहले रेकी की फिर रेड डाली
डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने बताया- कुछ समय से हमें सूचना मिल रही थी कि नरही क्षेत्र के भरौली तिराहे पर यूपी-बिहार के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर ट्रकों से अवैध वसूली चल रही है। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी और मैंने सिविल ड्रेस में यहां की रेकी की। इसके बाद अच्छे से प्लान करके बुधवार देर रात रेड डाली गई।
वैभव कृष्ण ने बताया- अधिकारियों की टीम जब भरौली तिराहे पर पहुंची तो वहां 2 पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे। टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। 3 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।
गुरुवार सुबह बलिया के यूपी-बिहार बॉर्डर से कैदी वैन में पुलिसकर्मियों को नरही थाने लाया गया।
टीम को देखते ही भागे पुलिसकर्मी
इसके बाद टीम भरौली तिराहे के आगे कोरंटाडीह चौकी पर पहुंची। चौकी के पुलिसकर्मी भी यहां अवैध वसूली कर रहे थे। यहां से एसटीएफ की टीम ने एक सिपाही और एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी फरार हो गए। एसटीएफ की टीम ने कुल मिलाकर 17 सिविलियन और 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
टीम को पुलिसकर्मियों के पास से 37500 रुपए मिले हैं। 14 बाइक भी बरामद हुए हैं। गुरुवार सुबह सभी आरोपियों को बॉर्डर से कैदी वाहन में नरही थाने पर लाया गया।
बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद
यहां तस्करी के ट्रकों से अवैध वसूली के कारण बलिया से गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक 18 किमी जाम लगता था। शिकायत यह भी थी कि पुलिस ने वसूली के लिए यहां निजी लोगों को कमीशन पर लगा रखा था। फिलहाल हिरासत में लिए पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी है।