कोचिंग से घर आ रहे नाबालिक को पुरानी रंजिश के चलते मनबढो ने पीटा,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
रिपोर्ट–निशांत सिंह
- बरसठी : कोचिंग से आ रहे नाबालिक को पुरानी रंजिश के चलते लाठी डंडे से पीटकर मनबढो ने किया लहूलुहान। घटना बरसठी थाना के ग्राम सराय हरिहर की है गांव सराय हरिहर के आदित्य पुत्र श्रीशंकर निगोह से कोचिंग पढ़कर वापस आ रहा था जिसको रास्ते में रोककर बगल के ग्राम जमुनीपुर निवासी बबलू और कमलेश पुत्र परेमन लाठी डंडा से पीटने लगे जिससे सिर पर चोट लगने से आदित्य सड़क पर गिर गया ।जिसके बाद परिजन सूचना पाकर आए और प्राथमिक उपचार कराकर थाने ले गए ।जहां स्वस्थ परीक्षण कराकर, प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।

