रामपुर थाने में धूम-धाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
भजन कीर्तन से भक्तिमय हो गया था माहौल
रामपुर,जौनपुर।जिले के कोने कोने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की सबसे ज्यादा धूम रामपुर थाना में सजावट देखने को मिली। आयोजित कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में मनाए जाने वाली जन्माष्टमी में अद्भुत छटा देखने को मिली।
लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठानों व घरों में भी कृष्ण जन्माष्टमी को धूम धाम से मनाया। सोमवार की सुबह से ही थाना परिसर में स्थित मंदिर को लाइट, गुब्बारों एवं फूलों से विधिवत सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। शाम को थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, थाने में तैनात उप निरीक्षकों, पुलिसकर्मियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित मंदिर में पूजा आराधना के साथ भजन कीर्तन की शुरुआत की गई। और रात्रि 12:00 बजे के शुभ मुहूर्त में मंदिर परिसर में झांकी के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म उत्सव होने के बाद प्रसाद वितरण का कार्य भी संपन्न किया गया। जिसमें थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र के उपस्थित कई गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं एवं पुलिसकर्मियों ने श्री राधे श्री कृष्ण के जयकारों के बीच प्रसाद को ग्रहण किया। थाना परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस सफल आयोजन के लिए थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय व समस्त पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते लोग दिखे।
हमारी कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री देने की जो आपको ज़िंदगी में आगे बढ़ने में मदद दे। और एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। इसलिए आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा।