Jaunpur News:सर्प दंश से युवक की मौत 20 दिन पहले पैदा हुई बेटी
बरसठी ( जौनपुर ):स्थानीय क्षेत्र के परियत गांव में बीती रात सोते समय युवक की सर्प दंश से हुई मौत।
आप को बता दे राजकुमार मौर्या पुत्र रामलखन मौर्या उम्र 29 वर्ष बीती रात अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे की रात लगभग 2:00 बजे सर्प ने काट लिया उसकी पत्नी घर के और लोगो को बुलाई जब तक परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचते की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
राजकुमार मूल रूप से सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव का रहने वाला था मगर वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहने लगा जिसके कारण उसका कागजीय प्रमाण पत्रों में परियत ही मूल निवास स्थान हो गया था। राजकुमार की शादी अभी 6 वर्ष पूर्व रोशनी देवी से हुई थी जिससे 4 वर्ष का बेटा और अभी 20 दिन पहले एक बेटी हुई है। जिसके सर से पिता का साया अब उठ गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। वही पुलिस परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए युवक का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव कब्जे में लेली है। जिससे सरकार सर्प दंश पर सहयोग राशि परिवार को दे सके।

