Jaunpur News:सपा पूर्व सांसद/केराकत विधायक तूफानी सरोज पर पार्टी के ही नेता ने दर्ज कराई FIR, जानिए मामला
Jaunpur News:सपा पूर्व सांसद/केराकत विधायक तूफानी सरोज पर पार्टी के ही नेता ने दर्ज कराई FIR, जानिए मामला
बरसठी जौनपुर। यूपी में एक के बाद एक समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ केस दर्ज होने के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व केराकत सीट से सपा के विधायक और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। सपा विधायक के खिलाफ केस उनकी ही पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की तहरीर और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज हुआ है। बरसठी पुलिस ने सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताते हैं कि क्षेत्र के बनकट गांव निवासी व सपा ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव ने विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों के बीच तल्ख बातचीत का ऑडियो भी कुछ ही दिनों पहले वायरल हुआ था। पुलिस के अनुसार ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि केराकत विधायक तूफानी सरोज ने 19 सितंबर को फोन करके धमकी दी। आरोप है कि विधायक ने कहा कि तुम्हारी दुकान पर चढ़ आऊंगा, तुम्हारी औकात क्या है? संभल जाओ, नहीं तो ठीक नहीं होगा। विवेक के अनुसार, उन्हें एक जाति विशेष की आड़ में गोली मारने की धमकी दी गई।
थाना प्रभारी कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर विधायक पर धमकी देने के आरोप में धारा 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि ब्लाक अध्यक्ष और विधायक के बीच तल्ख बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसके बाद विधायक ने ब्लाक अध्यक्ष पर 19 सितंबर को आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि व्हाट्सएप ग्रुपों में विवेक यादव उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखते हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज होते ही क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।