Jaunpur:रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला दूबान का 32वर्षीय युवक तीन दिनों से लापता, परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत
Jaunpur:रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला दूबान का 32वर्षीय युवक तीन दिनों से लापता, परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला दूबान गांव में पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक युवक तीन दिनों से घर से अचानक गायब हो जाने से परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजन गायब हुए युवक की खोजबीन कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
रामपुर थाना क्षेत्र के कोदैला गांव निवासी आदर्श दुबे पुत्र सभा शंकर दुबे रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहते हैं। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व फोन से पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद पति आदर्श दुबे रविवार को वह मुंबई से घर आया। पति के घर आते ही पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। आरोप है कि सोमवार को पत्नी ने मायके वालों के साथ रामपुर थाने पर आकर पति आदर्श के खिलाफ प्रताड़ित करने का शिकायत किया। पत्नी के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति को थाने बुलाया और थाने पर चार घंटा बैठा कर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद पति आदर्श अपने घर चला गया। बुधवार की सुबह आदर्श ने घर से निकलकर चला गया और करीब 11:00 बजे फोन से परिजनों को सूचित किया कि हम पिपरी गांव में ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकालकर आते हैं, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने 1 घंटे बाद जब फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद परिजन बताए हुए गांव में जाकर इसकी छानबीन किया लेकिन नहीं पता चला। थक हारकर शुक्रवार को बड़ा भाई अखिलेश दुबे रामपुर थाने पहुंचकर भाई के अचानक घर से गायब हो जाने की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है।