बरसठी में चक्का जाम के समय पथराव करने एवं पुलिस के उपर हमले के आरोप में दो महिला सहित आठ गये जेल

बरसठी में चक्का जाम के समय पथराव करने एवं पुलिस के उपर हमले के आरोप में दो महिला सहित आठ गये जेल
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाज़ार में गुरुवार को मृतक विवेक यादव का शव रखकर सैकड़ों की संख्या में उपद्रवियों द्वारा सड़क बाधित करने पुलिस की गाड़ी को तोड़फोड़ पत्थर मारना कई पुलिस कर्मियों के घायल होने के मामले में रविवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।उक्त मुकदमे में 147 नामजद व अज्ञात लोग आरोपित है।
मंगरमु गांव के विवेक यादव को रविवार को अपहरण कर भदोही में हत्या कर दी गई थी। स्वजनं गुरुवार को निगोह बाजार में शव रखकर छः घंटे तक सड़क बाधित किये। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव मारना पीटना शुरू किया था जिसमे कई पुलिस कर्मी और लेखपाल को चोट लगी थी, एसपी ग्रामीण भागकर और सीओ विवेक सिंह दुकान में जाकर जान बचाई। चार गाड़ियों को क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया था। पुलिस ने कि 147 नामजद और अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बरसठी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया की शुक्रवार 29 लोगों को जेल भेज चुकी है। रविवार को दिनेश कुमार शुक्ला मंगरमु,अमन गुप्ता रवि कन्नौजिया निवासी निगोह,जयप्रकाश यादव राकेश यादव आदमपुर,बिंदु निर्मला अपचारी निवासीगण निगोह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।