बीआरसी पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बीआरसी पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जौनपुर/जलालपुर- प्रांगण में ब्लॉक के बीईओ और एचएम की बैठक का आयोजन किया गया।. बैठक में शत प्रतिशत प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.। बैठक में निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर संबंधी डाटा , 4 दिसंबर को होने वाली नैस परीक्षा, 20 -21 को आयोजित होने वाली नैट (निपुण असेसमेंट टेस्ट), दिसंबर माह में डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किए जाने वाले निपुण असेसमेंट, डीबीटी, गणवेश फोटो अपलोड, एमडीएम रजिस्ट्रेशन, पंजिकाओ को डिजिटल करने की अद्यतन स्थिति आदि एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गयी।. खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र के अध्यापक अध्यापकों के मोटिवेशन के लिए प्रारंभ की गई बेस्ट टीचर् आफ़ द मंथ और बेस्ट लीडर शिप सम्मान योजना के अंतर्गत माह अक्टूबर में चयनित पांच शिक्षकों श्वेता सिंह यूपीएस छतरीपुर, पूजा मालवीय यूपीएस रेहारी , निशा सिंह खेवसीपुर , इमरान पी एस असबरनपुर , संजू चौधरी यूपीएस नाहर पट्टी, राम उजागिर यादव दुबेपुर, को खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया ।. इस बेमिसाल पहल के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी की खूब सराहना हो रही है.। सम्मानित शिक्षकों ने अपने विद्यालयों पर बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।. डॉ गिरीश कुमार सिंह ए आर पी द्वारा बैठक के सभी एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई ।. बीईओ द्वारा ऑनलाइन कार्यों को प्रमुखता से करके डाटा बढ़ाने का आह्वान किया गया।.