जौनपुर।पशु चोरों के आगे विवस दिख रही सुरेरी पुलिस!क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही पशु चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत
पशु चोरों के आगे विवस दिख रही सुरेरी पुलिस!क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही पशु चोरियों से क्षेत्रीय लोगों में दहशत
पशुओं के हो रहे बेतहाशा चोरी से पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर उठ रहे सवाल
रिपोर्ट-प्रणवेश मिश्रा
सुरेरी- क्षेत्र के अड़ियार गांव में एक बार पशु चोरों ने फिर बीती रात कीमती भैंस को बनाया निशाना सुबह भैंस चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ने थाने पर की शिकायत पुलिस ने आश्वासन देखकर भेजा घर।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के अड़ियार गांव निवासी नगीना देवी पत्नी दशरथ के परिजन सोमवार की रात अपनी एक कीमती भैंस को घर के बगल में बांधकर रात भोजन के बाद परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह नगीना देवी ने सोकर उठते ही जब भैंस को चारा डालने गई। तो खूंटे में बंधी भैंस न देख परेशान हो गई। पहले तो उनको लगा की भैंस कहीं छुड़ा कर चली गई होगी । काफी खोजबीन के बाद जब कहीं कुछ भैंस का पता नहीं चला। तो वह आस्वस्थ हो गई की भैंस को चोर उठा लें गए। व मंगलवार की दोपहर सुरेरी थाने पर पहुंचकर नगीना देवी ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी भैंस चोरी हो जाने की शिकायत की।पीड़िता की माने तो चोरी गई।उसके भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रुपए था, पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं बीते शनिवार की रात्रि बासुपुर गांव निवासी मनीष कुमार वर्मा के मकान के सामने बंधी लगभग ₹50000 कीमत की चार बकरियां व एक खसी चोर उठा ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित बीते रविवार को ही थाने पर किया था पीड़ित की माने तो चोरी के चार दिन बाद भी पुलिस मौका मुआयना करने भी मौके पर नहीं आई जिससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं की चोरी पर लगाम लगाने के प्रति सुरेरी पुलिस कितना सक्रिय हैं। वहीं बीते बृहस्पतिवार को पड़री गांव निवासी मारकंडेय मौर्य के लगभग 65000 रूपये कीमत की भैंस चोर चुरा ले गए थे। अभी तक पुलिस को कोई सुराक नहीं मिला। वहीं एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के नूरपुर गांव से लालचंद पाल के घर के सामने बँधी तीन बकरियां रात्रि में चोर चुरा कर भाग रहे थे जहां ग्रामीणों के लगभग पांच सौ मीटर दूर तक पीछा करने के बाद दो बकरे छोड़ दिए वहीं एक को लेकर भाग गए थे उक्त चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराक नहीं लगा । एक के बाद एक लगातार क्षेत्र में हो रही पशु चोरी से क्षेत्रीय लोगों में जहां एक तरफ चोरों से अपने पशुओं को चुरा लेने का भय हैं ती वहीं।दूसरी तरफ लगातार पशु चोरी की घटनाओं पर लगाम न लगा पाने व चोरी की खुलासा न करने को लेकर स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश भी ब्याप्त है। क्षेत्र में हो रही पशु चोरियों को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस की रात गस्त पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया चोरीयों की शिकायत मिली है जांच पड़ताल की जा रही हैं।