Jaunpur:गल्ला व्यवसाई से लूट, दो थानों ने अपने क्षेत्र में हुई घटना से किया इनकार,सीमा विवाद में उलझी रही

Jaunpur:गल्ला व्यवसाई से लूट, दो थानों ने अपने क्षेत्र में हुई घटना से किया इनकार,सीमा विवाद में उलझी रही
रिपोर्ट–निशांत सिंह
जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र की सरहद पर मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव, गोपालपुर गांव के पास शनिवार की रात घात लगाकर बैठे बदमाशो ने मीरगंज के गल्ला व्यवसाई को मारपीट कर घायल करके चार लाख रुपए लुट लिए जाने की घटना पर बरसठी एवं मीरगंज पुलिस रात भर सीमा विवाद में उलझी रही जिससे लुटेरे आसानी के साथ भागने में सफल रहे। रविवार की सुबह तक पुलिस सीमा विवाद बताकर अपनी कॉलर टाइट करती रही बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों थाना पुलिस अपनी अपनी तरह से जांच में जुटी हुई है।
मीरगंज थाना के स्थानीय बाजार निवासी गल्ला व्यवसाई दीपक जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल शनिवार रात 8 बजे निगोह की तरफ से तगादा करके अपनी बाइक से लौट रहा था। निगोह -जरौना मार्ग पर मीरगंज सीमा से सटे बरसठी थाना के करियांव हीरो एजेन्सी के पास घात लगाकर बैठे तीन बदमाशो ने रोक करके लाठी डंडे से बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया और और व्यापारी को लूटकर उसका बाइक लेकर भाग गए।
एक बदमाश कटवार की तरफ तथा दो बदमाश लूटी हुई बाईक मीरगंज की तरफ लेकर भाग जाने की बात बताइ गई। बदमाशों की मारपीट से गंभीर घायल व्यापारी इस अवस्था में खून से लथफत मौके पर पड़ा था। आसपास के लोगों की नजर घायल व्यापारी पर पड़ी तो उससे जानकारी ली और उसके परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर मीरगंज थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा बरसठी की पुलिस पहुंच गयी। सूचना के बाद देर रात सीओ मड़ियाहूं संजय वर्मा भी पहुंच गए। घायल दीपक जायसवाल को परिजन इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दीपक जायसवाल के परिजन चंदन ने बताया की तगादा करके लौटने के दौरान लगभग 4 लाख को लूट हुई है।
बरसठी प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव में हुई है जांच में हम भी मीरगंज पुलिस के साथ लगे हुए है।