Jaunpur : रामपुर पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रामपुर पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर। जिले की रामपुर थाना पुलिस ने अपहरण एवं पाक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
रामपुर थाना के गोपालापुर बाजार निवासी एक युवक ने इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का अपहरण कर उठा ले गया था जिसके बाद बताया जाता है कि वह लड़की के साथ दुष्कर्म किया था परिवारजनों ने गोपालपुर गांव निवासी चाँद मोहम्मद पुत्र जाबिर अहमद उर्फ नाटे उर्फ हुक्का के विरुद्ध धारा 137(2),87,64(1),61(2)ए बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट में रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार की सुबह 7:10 बजे रामपुर थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अपहरण का आरोपी अपने घर से गोपालपुर मोड़ होते हुए भदोही भागने के फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने गोपालपुर मोड़ के पास आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। थोड़ी देर में आरोपी दिखाई पड़ जिसके बाद दरोगा माया शंकर दुबे, कांस्टेबल रमेश कुमार, राजा कुमार ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का कारण बताते हुए पुलिस ने थाने ले आई और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद चालान न्यायालय भेज दिया है।