जौनपुर । बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर.कॉलेज के प्रांगण में आयोजित बदलापुरमहोत्सव का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत धूमधाम से सम्पन् हुआ।समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित समारोह में वर-वधूओं ने जहां 70 मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 7जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाई।वहीं सभी वर-वधुओं को परिधान के साथ उपहार में सूटकेश पायल, बिछिया कील बर्तन सेट एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।ततपश्चात कैबिनेट मंत्री राज्य सरकार ऊर्जा व नगर विकास विभाग ए के शर्मा ने 551जोड़े वर वधूओं को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सरोखन पुर, पट्टी दयाल गांव में नव निर्मित ट्रांसफार्मर वर्कशाप का लोकार्पण किया। महोत्सव  में सुबह साढ़े दस बजे से अपरान्ह पांच बजे तक प्रांगण में विभिन्न विभागों के  शिक्षा, बाल विकास परियोजना, पशुपालन, कृषि सहित कई अन्य  विभागों के लगाये गये स्टालों पर सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गयी।   कार्यक्रम में जिला धिकारी दिनेशचंद पुलिसअधीक्षक डॉ अजयपालशर्मा मुख्यविकास अधिकारी सीलम साईं तेजा आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update