Jaunpur जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,121 प्रार्थना पत्र में 13 का निस्तारण
Jaunpur जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस,121 प्रार्थना पत्र में 13 का निस्तारण
शाहगंज / जौनपुर। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फारियादियो ने 121 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। मौके पर 13 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया। पहली बार समाधान दिवस आये जिलाधिकारी के सख्त तेवर से अधिकारी कर्मचारी सहमें रहे। कहा कि प्रार्थना पत्रों कों ससमम, गुणवत्ता पूर्ण, निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें।
जमीनी विवाद में पुलिस के साथ राजस्व कर्मी मौके पर जा निस्तारित करायें। निष्पक्ष निस्तारण कर दोनों पक्षों में सामंजस्य स्थापित करें। किसी भी तरह के पुनः विवाद पर भारी धनराशि से पावंद करें। छोटे छोटे मामले को टालने का कत्तई प्रयास न हो। यही आगे चल कर बड़े विवाद का कारण बन कानून व्यवस्था को नुक़सान पहुंचाता है। शासन के मंशानुरुप कार्य होना चाहिए। लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों को उपलब्ध करायें।
इस दौरान प्रमुख रुप से मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह,एडीएम राम अछैबर चौहान, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, मंडी सचिव गुलाब सिंह, एसडीओ विद्युत धमेंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्सक अधीक्षक डा रफीक फारुकी समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।